Good news for traders and public: Next-gen GST reforms
Good news for traders and public: Next-gen GST reforms ( व्यापारियों और जनता के लिए खुशखबरी: नेक्स्ट-Gen GST सुधार ) भारत सरकार ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। "नेक्स्ट-जनरेशन GST सुधार" के ज़रिए अब आम लोगों से लेकर किसान, छात्र, व्यवसायी और उद्योगपति तक सभी को राहत मिलेगी। इस सुधार का मुख्य उद्देश्य है – Ease of Living (जीवन को आसान बनाना) और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना। 1. रोज़मर्रा की ज़रूरतों पर बड़ी बचत आम लोगों के दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं। हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश, शेविंग क्रीम – 18% से घटाकर 5% मक्खन, घी, चीज़ और डेयरी स्प्रेड्स – 12% से घटाकर 5% रेडीमेड नमकीन, भुजिया, मिक्सचर – 12% से 5% बर्तन, बच्चों की फीडिंग बोतलें, नैपकिन, क्लिनिकल डायपर – 12% से 5% सिलाई मशीन व उसके पुर्ज़े – 12% से 5% इससे घर-गृहस्थी का ख़र्च काफ़ी हद तक कम होगा। 2. किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए राहत ' खेती-बाड़ी के उपकरणों और साधनों पर टैक्स घटाकर किसानों को सीधी राहत दी गई है। ट्रैक्टर और उनके पुर्ज...