One Liners Current Affairs 17th February 2021

वन लाइनर्स करंट अफेयर्स 17 फरवरी 2020( One Liners Current Affairs 17th February 2020 )

ऑनलाइन, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाइनर में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर करंट अफेयर्स ( Current Affairs on Daily, Weekly and Monthly basis in one liner for Competitive Exam Preparations online )

One Liners Current Affairs 16th February 2020

Q1 . निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी ऐगोन लाइफ इंश्योरेंस ( Aegon Life Insurance ) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन बने हैं ? 

उत्तर - सतीश्वर बालकृष्णन

 Q2 . “ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम 2021 " में " टाइगर पुरस्कार " जीतने वाली दुसरी भारतीय फिल्म कौन - सी है ? 

उत्तर - कुझंगल 

Q3 . हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने 11 फरवरी , 2021 को " जलाभिषेकम जल संरक्षण अभियान " के तहत 57,000 जल संरचनाओं का उद्घाटन किया ? 

उत्तर -  राजनाथ सिंह 

Q4 . किस भारतीय बैंक द्वारा ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए मालदीव को 400 मिलियन यूएस डॉलर फण्ड प्रदान किया जा रहा है ? 

उत्तर - एक्जिम बैंक 

Q5 . भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास का नाम बताइए जिसका आयोजन हिंद महासागर क्षेत्र में किया जा रहा है ? 

उत्तर - ट्रॉपेक्स ( TROPEX- Theater Level Operational Readiness Exercise ) 

Q6 . हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का पहला CNG ट्रैक्टर लांच किया , इसे किसने तैयार किया है ? 

उत्तर - रोमैट टेक्नो सॉल्यूशन और टोमासेटो अचीले इंडिया 

Q7 . हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ( PSU ) को बंद करने की घोषणा की है ? 

उत्तर - 2 ( बंद होने वाले PSU इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( IDPL ) और राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( RDPL ) हैं ) 

Q8 . हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ( NFL ) में कितना प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है ? 

उत्तर -  20 प्रतिशत 

Q9 . हाल ही में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ( CAG ) के आंकड़ों के अनुसार , 2018-19 के दौरान 247 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ( CPSEs ) द्वारा अर्जित लाभ क्या है ? 

उत्तर - 1.78 लाख करोड़ रुपये 

Q10 . भारत का 51 वां टाइगर रिजर्व किस अभयारण्य के तहत स्थापित किया जाएगा ? 

उत्तर - मेघमलाई और श्रीविल्लीपुथुर ग्रिज्ड स्क्विरल वन्यजीव अभयारण्य 

Q11 . रक्षा मंत्रालय ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल ( SDR - Tac ) शिप - बोर्न सिस्टम की खरीद के लिए किसके साथ अनुबंध किया है ? 

उत्तर - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL )

Q12 . हाल ही में निम्न में से कहां पर एक " कोविड योद्धा स्मारक " स्थापित करने की घोषणा की गई है ? 

उत्तर -  भुवनेश्वर

Q13 . केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाल ही में एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ( ACI ) वर्ड्स के ' वॉयस ऑफ द कस्टमर अवार्ड ' से सम्मानित किया गया , यह एयरपोर्ट कहां पर स्थित है ? 

उत्तर - बेंगलुरु 

Q14 . हाल ही में किस दिन " विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस " मनाया गया ? 

उत्तर - 11 फरवरी ( 2021 का Theme- women Scientists at the Forefront of the Fight Against COVID - 19 ) 

Q15. निम्न में से किसे " वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2021 " से सम्मानित किया गया है ? 

उत्तर - रॉबर्ट इरविन 

Q16 . 8-12 फरवरी के बीच किसके द्वारा वर्ष 2021 के लिए " वित्तीय साक्षरता सप्ताह " ( Financial Literacy Week ) मनाया जा रहा है ? 

उत्तर - आरबीआई 

Q17 . किस देश के विद्रोही समूह ' चिन नेशनल आर्मी '( CAN ) ने भारत में शरण की मांग की है ? 

उत्तर - म्यांमार 

Q18 . 6-10 फरवरी 2021 के बीच 36 वीं " राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप " का आयोजन कहां किया गया था ? 

उत्तर -  गुवाहाटी 

Q19 . यूएस चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रथम महिला सीईओ कौन बनी हैं ? 

उत्तर - सुजेन पी क्लार्क 

Q20 . असम की सरकार ने किस भारतीय धाविका को DSP पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है ? 

उत्तर - हिमादास 

Q21 . 10 फरवरी 2021 से शुरू हुए " इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल " ( IIFK ) की उद्घाटन फिल्म कौनसी है ? 

उत्तर - Quo Vadis , Aida 

Q22 . हाल ही में किस राज्य में दुनिया का सबसे पुराना पशु ' डिकिंसोनिया ' का जीवाश्म ( Fossils ) मिला है ? 

उत्तर - मध्य प्रदेश 

Q23 . " VLCC फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 " की विजेता कौन बनी हैं ? 

उत्तर - मानसा वाराणसी ( तेलंगाना )

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट