स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत समुद्री परीक्षणों ( Aircraft Carrier INS Vikrant )
स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत समुद्री परीक्षणों के अगले सेट के लिए रवाना हो गया है
आये दिन भर अपनी सैन्य क्षमताओं में तेजी से इजाफा कर रहा है इसका कारण चीन और पाकिस्तान है चीन और पाकिस्तान की विस्तार वादी नीति को देखते हुए भारत अनेकों मिसाइल और नौसेना के लिए हथियार जुट रहा है आए दिन भारत सीमा पर चाइना के रवैया को देख कर भारत ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और तेजी से सैन्य क्षमता में इजाफा किया है कुछ दिन पहले भारत और चीन के बीच बलवान घाटी में जो चल रहा है
उसे देखते हुए भारत ने अपनी वायु सेना के लिए राफेल जैसे उन्नत विमान शामिल किए हैं जो किसी भी परिस्थिति में निपटने के लिए सक्षम है राफेल विमान एक किफायती और भरोसेमंद फाइटर जेट विमान है जो कि फ्रांस द्वारा निर्मित किया गया है
न्यूज़ एजेंसी ए एन आई (ANI) के मुताबिक भारत ने स्वदेशी विमान वाहक पोत आई एन एस विक्रांत को समुद्री प्रशिक्षण के अगले सेट के लिए रवाना हो गया है और सारे टेस्ट पूरे होने के बाद इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा#WATCH | Indigenous Aircraft Carrier INS Vikrant heads out for the next set of sea trials. pic.twitter.com/S1Yt8crcqu
— ANI (@ANI) January 9, 2022
टिप्पणियाँ