युवाओं की बहुत बड़ी खुशखबरी उत्तराखंड में UKSSSC में निकली बंपर भर्ती 2021

युवाओं की बहुत बड़ी खुशखबरी उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में निकली बंपर भर्ती ,Uttarakhand UKSSSC Agriculture Various Post Recruitment 2021

उत्तराखंड के  UKSSSC में अभी अपनी नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है जिसमें पशुपालन विभाग के लिए- चारा सहायक ग्रुप 2 के लिए रिक्त 3 पदों का चारा सहायक ग्रुप 3 के लिए 2 पद हैं 

इसकी अलावा उद्यान विभाग वर्ग 2, डेयरी विभाग के लिए दुग्ध निरीक्षक , सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3 के लिए 188 पद तथा अन्य पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं

इच्छुक उम्मीदवार इन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई Apply या नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं

Important Dates for This Notification :


Post Date Name  Date

विज्ञापन की तिथि

01/अक्टूबर/2021

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि

05/अक्टूबर/2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

18/अक्टूबर/2021

परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग डेबिट / कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि

20/नवंबर/ 2021

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पशुपालन विभाग के अन्तर्गत चारा सहायक ग्रुप -2 के रिक्त 03 पदों एवं चारा सहायक ग्रुप -3 के रिक्त 02 पदों , उद्यान विभाग के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग -2 के रिक्त 01 पद , डेरी विकास विभाग के अन्तर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त 03 पदों , कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग -3 के रिक्त 188 पदों , उद्यान विभाग के अन्तर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग -02 के रिक्त 26 पदों , सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त 03 पदों , सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी / मधु विकास निरीक्षक के 02 पदों , सहायक प्रशिक्षण अधिकारी ( उद्यान विज्ञान ) के रिक्त 03 पदों , सहायक प्रशिक्षण अधिकारी ( वनस्पति विज्ञान ) के रिक्त 03 पदों , मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त 04 पदों , प्रयोगशाला सहायक ( वनस्पति विज्ञान ) के रिक्त 04 पदों , औद्यानिक विकास शाखा वर्ग 3 ( पर्यवेक्षक ) के रिक्त 181 पदों अर्थात कुल 423 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं । इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 18 नवम्बर , 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आयोग द्वारा OTR ( One Time Registration ) को अनिवार्य कर दिया गया है , जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं , उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है । OTR में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा , अतः आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें । आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR की जानकारी को OTR के edit विकल्प में जाकर

संशोधित कर लें । हर प्रकार से त्रुटिरहित OTR होने पर ही आवेदन पत्र भरना प्रारम्भ करें आवेदन पत्र भर जाने व Submitt button पर Click करने के उपरांत इस आवेदन पत्र के लिए OTR में संशोधन संभव नही होगा त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है । OTR भरने में सहायता के लिए Toll free No . 9520991172 या WhatsApp No .- 9520991174 या आयोग की E-mail Id : chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं ।




टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट