Daily current affairs in hindi objective question answer 2021

डेली करेंट अफेयर्स 2021 ( Daily Current Affairs Iin Hindi 2021 ) : सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्न| दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर 2021 (daily current affairs in hindi objective question answer 2021) | Current Affairs Quiz in Hindi , 28 June 2021

हमारे  देश  में हर  रोज- Daily  रेलवे - Railway ,  बैंक -  Bank ,  पुलिस - Police , आर्मी - Army ,  एलआईसी - LIC, आदि विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती हैं जिसके लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं जो परीक्षाओं को पास कर लेते हैं और जिनका सरकारी नौकरी के लिए सिलेक्शन हो पाता है बहुत से लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती जिसकी वजह से वह निराश हो जाते हैं जिन लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती उसके कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक कारण यह भी हो सकता है कि उन्होंने या मेहनत नही कि या फिर उनके ज्ञान में कहीं ना कहीं कमी रह गई है  अंतर्दृष्टि करंट अफेयर्स क्विज़ हिंदी में, 28 जून- JUN 2021 ,29 जून-JUN 2021

सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके- GK (सामान्य ज्ञान - General Knowledge Questions) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार कोबरा भी सकता है और उठा भी सकता है अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हो तो जरूरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखे आप सभी उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करंट अफेयर के कुछ जरूरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताए हुए हैं जीके के यह प्रश्न डेली करंट अफेयर से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी अब आप हमारे इस पेज से डेली करंट अफेयर्स के प्रश्न( daily current affairs questions) पढ़ सकते हैं


1. पेरिस में कैमरा जी विश्व कप में कितने पदक जीता है 

उत्तर :अभिषेक वर्मा 

2. क्रोएशिया में शूटिंग विश्वकप में मिश्रित एयर पिस्टल स्पर्धा में किस भारतीय जोड़ी ने रजत पदक जीता है 

उत्तर : मनु भास्कर एवं सौरभ चौधरी 

3. भारत के किस ब्रांड होटल को विश्व का सबसे मजबूत होटल का दर्जा मिला है 

उत्तर :ताज होटल 

4. हाल ही में किसने ऊर्जा परिवर्तन को आकार देने वाली भारतीय पहलो  पर भी इंडिया स्टोरी पुस्तक का लांच की है 

उत्तर :स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री आरके सिंह 

5. कौन सा पहला भारतीय ऑस्ट्रेलिया में जज बना है 

उत्तर :प्रदीप सिंह टीवाना जालंधर 

6. रिलायंस जियो ने किसके साथ साझेदारी का रिलायंस जिओ नेक्स्ट फोन बनाया है 

उत्तर : गूगल 

7. भारत ने किस देश के साथ टैक्स इंस्पेक्टर विदाउट बॉर्डर्स शुरू की है 

उत्तर :भूटान 

8. हाल ही में आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक वीजा फ्री एक्सेस के मामले में किस देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर पासपोर्ट रहा है 

उत्तर :जर्मनी 

9. हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय कौन हैं 

उत्तर :साजन प्रकाश 

10. हाल ही में फिनलैंड में कुआंर्टेन खेलो में भारत के किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया है 

उत्तर :नीरज चोपड़ा 

11. हाल ही में किसने वैश्विक शिक्षा ई-कॉमर्स जीवन का उद्घाटन किया है

उत्तर :विश्व भूषण हरिचंदन 

12. अभी हाल ही में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटेलमेंट्स के अनुसार 2020 में भारत का बैंक क्रेडिट  टू जीडीपी  विकास प्रतिशत क्या रहा है  

उत्तर :56% 

13. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद में किस गार्डन का उद्घाटन किया 

उत्तर :जेन गार्डन

14. किस राज्य सरकार ने कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 2500 रूपए पेंशन और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है?

उत्तर : दिल्ली सरकार। 

15. पद्मश्री से सम्मानित किस प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ का कोरोना की चपेट में आने से 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर : डॉ. के. के. अग्रवाल। 


Daily current affairs in hindi objective question answer 2021 and Insights Current Affairs Quiz in Hindi , 28 June 2021. Current Affairs 2021: UPSC, SSC, RRB, Government exams, Bank exams Current Affairs. Free download daily current affairs PDF, get weekly Current Affairs

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट