ppsc online test preparation for sub inspector
सब इंस्पेक्टर के लिए PPSC ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी ( PPSC Online Test Preparation for Sub Inspector ) और हम यहां पर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के हमेशा लेटेस्ट करंट उपलब्ध करते है
1- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा की सभी 243 सीटों के लिए आम चुनाव की घोषणा की गई
उत्तर - 25 सितंबर, 2020 को.
2- बिहार विधानसभा चुनाव कराए गए-
उत्तर - 3 चरणों में
- प्रथम 28 अक्टूबर ,2020 को
- द्वितीय 3 नवंबर ,2020 को
- तृतीय 7 नवंबर, 2020 को
3- बिहार के वर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं
उत्तर - एच. आर. श्री निवास
5- बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी बिहार विधान सभा के सदस्य चुनी गई हैं
उत्तर - बेतिया से
6- बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए तारकिशोर प्रसाद विधानसभा सदस्य चुने गए हैं
उत्तर - कटिहार से
7- बिहार स्वच्छ ईंधन योजना ,2019 को मंजूरी दी गई
उत्तर - 6 नवंबर, 2019 को
8- बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का उद्देश्य हैं
उत्तर - CNG व बैटरी चालित वाहनों के परिचालन को प्रोत्साहित करना
9- अक्टूबर, 2019 में इंडिया जस्टिस रिपोर्ट जारी की गई
उत्तर - टाटा ट्रस्ट्स द्वारा
10- इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में बडे व मध्यम श्रेणी के राज्यों के वर्ग(कुल 18 राज्य ) में बिहार की रैंकिंग हैं
उत्तर - 17 वीं
11- अक्टूबर 2020 में वेटलैंड को रामसर स्थल के रूप में शामिल किया गया
उत्तर - काबरताल वेटलैंड को
12- रामसर स्थल के रूप शामिल काबरताल वेटलैंड अवस्थित है
उत्तर - बेगूसराय
13- अक्टूबर 2020 में आयोग को अनिश्चित काल के लिए भंग कर दिया गया
उत्तर - बिहार राज्य महिला आयोग को
14- बिहार विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाई गईं ट्रांसजेंडर हैं
उत्तर - मोनिका दास
15- बिहार विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष हैं
उत्तर - विजय कुमार सिन्हा
16- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल माध्यम से मत्स्य संपदा योजना ( पी एम एम एस वाई )का शुभारंभ किया गया
उत्तर - 10 सितंबर 2020 को
17- प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 5 वर्षों(वर्ष 2021 -25 तक) की अवधि के दौरान कार्यन्वित गया जाएगा
उत्तर - सभी राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों में
18- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अनुमति निवेश राशि है
उत्तर - 20,050 करोड़ रुपये
19- बिहार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु केंद्र की हिस्सेदारी है
उत्तर - 535 करोड़ रुपये
20- बिहार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन हेतु अनुमति निवेश राशि है
उत्तर - 1390 करोड़ रुपये
21- बिहार में मछली ब्रूड बैंक स्थापना की जाएगी
उत्तर - सीतामढ़ी में
22- बिहार में जलीय परामर्श प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी
उत्तर - किशनगंज में
23- 31 जुलाई 2020 को बिहार में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम कैरिजवे उद्घाटन किया गया
उत्तर - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा
24- बिहार में गंगा नदी पर बना महात्मा गांधी सेतु बिहार के दो शहरों को जोड़ता है
उत्तर - पटना तथा हाजीपुर को
25- वायुमंडल प्रबंधन लिए बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया
उत्तर - आईआईटी दिल्ली के साथ
26- सियासत में सदाशयता नामक पुस्तक का विमोचन किया गया
उत्तर - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
27- सियासत में सदाशयता नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर - पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी
28- बिहार में अश्वगंधा कांरिडोर विकसित किया जाएगा
उत्तर - भागलपुर से बक्सर तक
29- भोजपुर जिले के अनिल किशोर बनाए गए हैं
उत्तर - ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष
30- बापू आपके द्वार अभियान को दर्ज किया गया
उत्तर - लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में
31- राज्य का पहला हेमोग्लोबिनोपैथी डे केयर सेंटर स्थापित
उत्तर - पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल( PMCH) में
32- देश का पहला दूरदर्शन केंद्र जहां इलेक्ट्रिक कारों का परिचालन शुरू किया गया
उत्तर - दूरदर्शन केंद्र पटना
33- जुलाई2020 में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
उत्तर - न्यायमूर्ति विनोद कुमार सिंह को
34- अगस्त 2020 में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)के अध्यक्ष नियुक्त किए गए
उत्तर - आरके महाजन
35- देश का पहला 100 बेड का पीकू (PICU: paediatrics Intensive Care Unit) स्थापित किया गया है
उत्तर - मुजफ्फरपुर में
36- मई 2020 में रजिस्टार जनरल कार्यालय भारत सरकार द्वारा जारी नमूना पंजीकरण बुलेटिन में सर्वाधिक जन्म दर वाला राज्य है
उत्तर - बिहार (26.2/1000)
37- जून 2020 में राज्य सरकार द्वारा बिहार खादी का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया
उत्तर - अभिनेता पंकज त्रिपाठी को
38- मई 2020 में जारी नमूना पंजीकरण बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार बिहार में शिशु मृत्यु दर ( प्रति 1000 जीवित जन्मों पर )
उत्तर - 32
39- बिहार राज्य जल जीवन मिशन ( हर घर जल )की वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई
उत्तर - जल शक्ति मंत्रालय द्वारा
40- बिहार में जल जीवन मिशन हेतु केंद्र सरकार द्वारा आवंटित धनराशि है
उत्तर - 1832.66 करोड़ रुपये
41- बिहार राज्य जल जीवन मिशन के अंत ग्रह वर्ष 2020 -2021 में नल कनेक्शन देने की योजना है
उत्तर - 1 करोड़ 50 घरों में
42- बिहार परिषद द्वारा सीतामढ़ी जिला के अंतर्गत नगर परिषद सीतामढ़ी नगर पंचायत डुमरा एवं निकटवर्ती 17 मौजों के क्षेत्रों को मिलाकर सीतामढ़ी को नगर निगम घोषित किया गया
उत्तर - 8 अप्रैल 2020 को
43- 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया
उत्तर - बीना देवी एवं भावना कंठ को
44- मशरूम महिला के रूप में प्रसिद्ध बीना देवी संबंधित है
उत्तर - मुंगेर से
45- नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित भारतीय वायु सेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट है
उत्तर - भावना कंठ
46- बिहार में घर तक फाइबर योजना की शुरुआत की गई
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
47- घर तक फाइबर योजना जोड़ेगी
उत्तर - 45,945 गांव में
48-प्रधानमंत्री स्वच्छता सुरक्षा योजना (PMSSY)के अंतर्गत एम्स की स्थापना की जाएगी
उत्तर - दरभंगा में
49- ऐतिहासिक कोसी रेल महा सेल का उद्घाटन किया गया
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
50- 1.9 किलोमीटर लंबे कोसी रेल महासेतु की निर्माण लागत हैं
उत्तर - 516 करोड़ रुपये
51- ताजा जल के कछुआ के लिए अपनी तरह के पहले पुनर्वास केंद्र स्थापित किए जाने की योजना है
उत्तर - बिहार के भागलपुर वन प्रभाग में
52- 19 नवंबर , 2020 को श्री मेवालाल चौधरी ने किस पद से इस्तीफा दे दिया
उत्तर - शिक्षा मंत्री
53. दिसम्बर 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति , भण्डारण और भेजने के हेतु कहाँ एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करने का निर्णय किया है ?
उत्तर - जयपुर .
54. हाल ही में सतत् विकास लक्ष्यों पर चौथा दक्षिण एशिया फोरम , 2020 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कब सम्पन्न हुआ ?
उत्तर - 2-3 दिसम्बर , 2020 .
55. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी किस नाम से जानी जाती है ?
उत्तर - यारलुंग जांगबो नदी .
56. दिसम्बर 2020 में किस भारतीय अमरीकी व्यक्ति को टाइम मैगजीन की ' हीरोज ऑफ 2020 ' की सूची में शामिल किया गया है ?
उत्तर - राहुल दुबे .
57. निम्नलिखित में से संयुक्त राष्ट्र की किस संस्था ने भांग को प्रतिबंधित ड्रग्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है ?
उत्तर - यूएनसीएनडी .
58. केन्द्रीय खेल मंत्री ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को रोजगार प्रदान करने हेतु देशभर में कितने खेलो इंडिया केन्द्रों की स्थापना करने की घोषणा की है ?
उत्तर - 1000 .
59. 9 दिसम्बर , 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कितने टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया ? उत्तर -25 .
60. जून 2021 में एशिया कप का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर - श्रीलंका .
61. 17 दिसम्बर , 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने 36 अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में कितने विकेट हासिल किए हैं ?
उत्तर -119 .
62. 28 नवम्बर , 2020 को सम्पन्न महिला बिग बैश लीग , 2020-21 में सिडनी थंडर ने किसे पराजित कर दूसरी बार खिताब जीत लिया ?
उत्तर - मेलबर्न स्टार्स .
63. 12 दिसम्बर , 2020 को सम्पन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता अल हबटूर टेनिस चैलेंज , 2020 ( 23 वाँ संस्करण ) के महिला एकल का खिताब किसने जीता ?
उत्तर - सोराना क्रिस्टी .
64. 1 दिसम्बर , 2020 को टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पेरेज पर वर्ष 2017 में मैच फिक्स करने के आरोप में 8 वर्ष तक का प्रतिबंध लगा दिया गया है , वह किस देश के टेनिस खिलाड़ी हैं ?
उत्तर - स्पेन .
65. 6 दिसम्बर , 2020 को कौन यूरोप में शीर्ष स्तर की पेशेवर लीग में गोल करने वाली पहली महिला फुटबालर बनी ?
उत्तर - बाला देवी .
66. 13 दिसम्बर , 2020 को सम्पन्न फॉर्मूला -1 वर्ल्ड चैम्पियनशिप , 2020 की अंतिम कार रेस अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स , 2020 का खिताब किसने जीता ?
उत्तर - मैक्स वर्सटाप्पेन .
67. दिसम्बर , 2020 में सम्पन्न फॉर्मूला -1 रोलेक्स सखिर ग्रैंड प्रिक्स , 2020 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर - सर्जियो पेरेज .
68. 29 नवम्बर , 2020 को सम्पन्न दिल्ली हॉफ मैराथन , 2020 के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता ?
उत्तर - अमेदेवर्क वेलेलेगन .
69. 6 दिसम्बर , 2020 को सम्पन्न वालेंसिया हॉफ मैराथन में किस पुरुष धावक ने पुरुषों के हॉफ मैराथन में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
उत्तर - किबिवीत कांडी .
70. दिसम्बर 2020 में किस महिला पहलवान ने चौथी बार प्रो एमएमए चैम्पियनशिप का खिताब जीता है ?
उत्तर - रितु फोगाट.
71. 1 दिसम्बर , 2020 को किसने सीमा सड़क संगठन के 27 वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया ?
उत्तर - ले . जनरल राजीव चौधरी .
72. 1 दिसम्बर , 2020 को किसने लोक सभा के नए महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया ?
उत्तर - उत्पल कुमार सिंह .
73. 30 नवम्बर , 2020 को केन्द्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड ( NDDB ) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया ?
उत्तर - वर्षा जोशी .
74. 4 दिसम्बर , 2020 को कौन प्रमुख व्यापारिक संगठन फिक्की के नए अध्यक्ष चुने गए ?
उत्तर - उदय शंकर
75. 9 दिसम्बर , 2020 को किसे युवा गणितज्ञ के लिए रामानुजन पुरस्कार , 2020 से सम्मानित किया गया ?
उत्तर - डॉ . कैरोलिना अरावजो .
76 . 5 दिसम्बर , 2020 को किस साहित्यकार को वर्ष 2020 के श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान के लिए चुना गया ?
उत्तर - रणेंद्र .
77. 7 दिसम्बर , 2020 को किसे तीसरे रबीन्द्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार , 2020 प्रदान किए जाने की घोषणा की गई ?
उत्तर - राज कमल झा .
78. 7 दिसम्बर , 2020 को अंकाटाड ने किसे वर्ष 2020 के संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार का विजेता घोषित किया ?
उत्तर - इन्वेस्ट इंडिया .
79. 3 दिसम्बर , 2020 को किसे वैश्विक शिक्षक पुरस्कार , 2020 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई ?
उत्तर - रंजीत सिंह दिसाले .
80. 13 दिसम्बर , 2020 को किड्स राइट फाउण्डेशन द्वारा किसे वर्ष 2020 के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर - सादत रहमान .
81. 8 दिसम्बर , 2020 को कोविड -19 से बचाव के लिए फाइजर / बायोएनटेक द्वारा निर्मित टीका लगवाने वाली विश्व की पहली व्यक्ति कौन बनीं ?
उत्तर - मार्गरेट कीनन .
टिप्पणियाँ