Elections/appointments in hindi 2021

Elections/appointments in hindi 2021

राजा चारी ( Raja Chari )

Raja chaari

नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ( Euro pean Space Agency - ESA ) ने दिसम्बर 2020 में भारतीय अमरीकी राजा चारी को अन्तर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए स्पेस एक्स क्रू -3 मिशन का कमांडर चुना है . वर्तमान में राजा चारी , अमरीकी वायु सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत् हैं . वह स्पेस एक्स क्रू -3 मिशन के कमांडर होंगे , जबकि नासा के टॉम मार्शबर्न ( Tom Marshburn ) पायलट होंगे और ईएसए के मथायस मौरर ( Matthias Maurer ) मिशन विशेषज्ञ के रूप में काम करेंगे . यह मिशन अगले वर्ष लॉन्च किए जाने की उम्मीद है . 

अनिल सोनी 

Anil Soni











भारतीय मूल अमरीकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी को दिसम्बर 2020 में " The World Health Organization ( WHO ) Foundation ” का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( Chief Executive Officer ) नियुक्त किया गया है . वह 1 जनवरी , 2021 से CEO के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे . 

उत्पल कुमार सिंह

Utpal kumar singh

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवम्बर 2020 में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा और लोक सभा सचिवालय का महासचिव नियुक्त किया है . उनकी नियुक्ति 1 दिसम्बर , 2020 से प्रभावी होगी . वे स्नेहलता श्रीवास्तव का स्थान लेंगे . उत्पल कुमार सिंह उत्पल उत्तराखण्ड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें कैबिनेट सचिव के पद और रैंक में लोक सभा का महासचिव नियुक्त किया गया है . 

ग्रेग बार्कले ( Greg Barclay ) 

ग्रेग बार्कले

ऑकलैण्ड के कमर्शियल वकील और वर्ष 2012 से न्यूजीलैण्ड क्रिकेट के निदेशक का ग्रेग बार्कले ( Greg Barclay ) को नवम्बर 2020 में दूसरे चरण के मतदान के बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ( International Cricket Council - ICC ) का नया अध्यक्ष चुना गया है . बार्कले भारत के शशांक मनोहर की जगह लेंगे , जिन्होंने जुलाई 2020 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था , जिसके बाद इमरान ख्वाजा इस पद पर अंतरिम चेयरमैन के रूप में कार्यरत् हैं . 

एम.एम. कुट्टी 

Mm kutti

दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव एम.एम. कुट्टी को दिसम्बर 2020 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों के कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ( Commission for Air Quality Manage ment - CAQM ) अध्यक्ष नियुक्त किया गया एम.एम. कुट्टी है . CAQM का गठन 28 अक्टूबर को कई प्रदूषण - निगरानी निकायों को भंग करने के बाद किया गया था . यह निकाय राज्यों के बीच समन्वय बिठाने का काम करेगा . 

ले . जनरल राजीव चौधरी 

ले . जनरल राजीव चौधरी ने सीमा सड़क संगठन के 27 वें महानिदेशक के रूप में 1 दिसम्बर , 2020 को पदभार ग्रहण किया . इससे पूर्व वह रक्षा मंत्रालय ( आर्मी ) के एकीकृत मुख्यालय की क्यूएमजी ब्रांच में एलडब्ल्यू एंड ई के अपर महानिदेशक का पद संभाल रहे थे . इस पद ले . जनरल राजीव पर इन्हनेले जनरल हरपाल चौधरी सिंह का स्थान लिया है . सीमा सड़क संगठन की स्थापना मई 1960 में हुई थी . 

वर्षा जोशी 

केन्द्र सरकार ने 30 नवम्बर , 2020 को वर्षा जोशी को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ( National Dairy Deve lopment Board वर्षा जोशी NDDB ) का नया अध्यक्ष

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट