Current affairs in hindi objective question answer 2021
करंट अफेयर्स इन हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ( Current affairs in hindi objective question answer 2021 )
Q1- भारत में राफेल लड़ाकू विमान किस देश से खरीदा है
उत्तर - फ्रांस
Q2-भारत फ्रांस से राफेल सौदा कब किया था
उत्तर - 23 सितम्बर , 2016
Q3-भारत फ्रांस से कितने राफेल विमान ख़रीद का सौदा किया है
उत्तर - 36
Q4-राफेल विमान फ्रांस के किस एयरपोर्ट से उड़न भरी थी और कब
उत्तर - बोर्दो शहर के मैरिग्नक एयर फोर्स बेस से , 27 जुलाई
Q5-राफेल विमान सौदा कितने रुपयों हुआ था
उत्तर - 7-87 अरब यूरो
Q6-राफेल विमानों को वायु सेना की अम्बाला स्थित किस बड़े शामिल किया गया है
उत्तर - 17 वीं स्क्वाड्रन जिसे ' गोल्डन एरोज '
Q7-राफेल की पहली खेप भारत के सिटी और राज्य में पहुंची थी
उत्तर - अम्बाला एयरफोर्स केन्द्र , हरयाणा
Q8-भारत में राफेल कब आया था
उत्तर - पहली खेप 29 जुलाई , 2020
Q9-राफेल विमान को किस कंपनी ने बनाया है
उत्तर - फ्रांस की डसाल्ट एविएशन द्वारा
Q10-राफेल विमान की अधिकतम स्पीड कितनी है
उत्तर - 2130 किमी प्रति घण्टा
Q12-राफेल विमान में कितना वजन है
उत्तर - 24,500 किलो
Q13-राफेल की लम्बाई कितनी है
उत्तर - 15-30 मीटर
Q14-राफेल विमान दूसरी खेप भारत कब पहुंची थी
उत्तर - 4 नवम्बर , 2020 को गुजरात के जामनगर वायु सैनिक केन्द्र
Q15-राफेल फाइटर जेट का पहला जत्था भारत में कहां उतरा था
उत्तर - अम्बाला
Q16-RBI के अनुसार देश का शीर्ष बाजार उधार लेने वाला राज्य है
उत्तर - तमिलनाडु
Q17-जुलाई 2020 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FDI ) करने वाला दूसरा सबसे बड़ा निवेशक देश है
उत्तर - भारत ( प्रथम - अमरीका , तीसरा जर्मनी )
Q18-अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर के निर्माण हेतु आधारशिला किस तिथि को रखी गई ?
उत्तर - 5 अगस्त , 2020 को
Q19-जुलाई 2020 में भारत ने बांग्लादेश को कितने ब्रॉड गेज लोकोमोटिव रेल इंजन सौंपे हैं ?
उत्तर - 10
Q20-के हितों को बढ़ावा देने व उनके बेहतर संरक्षण के लिए नया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 कब से लागू किया गया ?
उत्तर - 20 जुलाई , 2020 से
Q21-ध्रुवास्त्र क्या है ?
उत्तर - एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
Q22-कांजिवरम श्रीरंगचारी शेषाद्रि को किस क्षेत्र में ख्याति हासिल थी -
उत्तर - गणित - बीजगणितीय ज्यामिति ( गणितज्ञ )
Q23-किस राज्य के द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ ऑपरेशन मुस्कान कोविड -19 शुरू की गई है ?
उत्तर - आंध्र प्रदेश
Q24-क्रिप्टो करेंसी मुद्रा ' बिटकॉइन ' की खोज किसने की है ?
उत्तर - सातोशी नकामोतो
Q25-'दियामेर भाषा बाँध ' का निर्माण कहाँ और किस नदी पर किया जा रहा है ?
उत्तर - पीओके गिलगिट - बाल्टिस्तान , सिंधु नदी पर
Q26-' ब्लैक डेथ ' के नाम से प्रसिद्ध ' बुबोनिक प्लेग ' का वाहक है
उत्तर - बैक्टीरिया यर्सिनिया पेस्टिस
Q27-MQ - 9 रीपर क्या है ?
उत्तर - लड़ाकू ड्रोन ( अमरीका से खरीदा गया )
Q28-पिराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य में कितने रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है ?
उत्तर - ₹ 10 प्रति क्विंटल ( ₹ 285 प्रति क्विंटल )
Q29-फॉच्यून 500 कम्पनियों में वर्ष 2020 की सूची में भारत की कितनी कम्पनियों को शामिल किया गया है ?
उत्तर - सात ( रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर )
Q30- ' नगर्नो - करावाख ' क्षेत्र को लेकर किन देशों के मध्य सीमा विवाद है ?
उत्तर - आर्मीनिया और अजरबैजान
Q31- माउंट सिनाचुंग ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?
उत्तर - इण्डोनेशिया ( सुमात्रा द्वीप )
Q32- राजस्थान के किस क्षेत्र में भूगर्भ में पानी के विशाल भण्डार की खोज हुई है ?
उत्तर - बाड़मेर ( बायतू : जालौर के सांचोर व कुर्द तक )
Q33- पीएम केयर्स फंड से बिहार में दो कोविड अस्पतालों की स्थापना अगस्त 2020 में की गई है
उत्तर - बिहटा व मुजफ्फरपुर में
Q34- महिलाओं के टी -20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं
उत्तर - अनुराधा डोडा बल्लापुर ( जर्मनी टीम , ऑस्ट्रिया के विरुद्ध अगस्त 2020 में )
Q35 - सेबी की पहली पूर्णकालिक महिला सदस्य कौन है ?
उत्तर - माधबी पुरी बुच
टिप्पणियाँ