16 February One liners current affairs 2021 in hindi
करंट अफेयर्स 2021 हिंदी में ( 16 February One liners current affairs 2021 in hindi )
ऑनलाइन, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाइनर में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर करंट अफेयर्स ( Current Affairs on Daily, Weekly and Monthly basis in one liner for Competitive Exam Preparations online )
Q1 . निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी ऐगोन लाइफ इंश्योरेंस ( Aegon Life Insurance ) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन बने हैं ?
उत्तर - सतीश्वर बालकृष्णन
Q2 . " अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम 2021 " में " टाइगर पुरस्कार " जीतने वाली दुसरी भारतीय फिल्म कौनसी है ?
उत्तर - कुझंगल
Q3 . हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने 11 फरवरी , 2021 को " जलाभिषेकम जल संरक्षण अभियान " के तहत 57,000 जल संरचनाओं का उद्घाटन किया ?
उत्तर - राजनाथ सिंह
Q4 . किस भारतीय बैंक द्वारा ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए मालदीव को 400 मिलियन यूएस डॉलर फण्ड प्रदान किया जा रहा है ?
उत्तर - एक्जिम बैंक
Q5 . भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास का नाम बताइए जिसका आयोजन हिंद महासागर क्षेत्र में किया जा रहा है ?
उत्तर - ट्रॉपेक्स ( TROPEX- Theater Level Operational Readiness Exercise )
Q6 . हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का पहला CNG ट्रैक्टर लांच किया , इसे किसने तैयार किया है ?
उत्तर - रोमैट टेक्नो सॉल्यूशन और टोमासेटो अचीले इंडिया
Q7 . हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ( PSU ) को बंद करने की घोषणा की है ?
उत्तर - 2 ( बंद होने वाले PSU इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( IDPL ) और राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( RDPL ) हैं )
Q8 . हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (NFL) में कितना प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है ?
उत्तर - 20 प्रतिशत
Q9 . हाल ही में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ( CAG ) के आंकड़ों के अनुसार , 2018-19 के दौरान 247 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ( CPSEs ) द्वारा अर्जित लाभ क्या है ?
उत्तर - 1.78 लाख करोड़ रुपये
Q10 . भारत का 51 वां टाइगर रिजर्व किस अभयारण्य के तहत स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर - मेघमलाई और श्रीविल्लीपुथुर ग्रिज्ड स्क्विरल अभयारण्य
Q11 . रक्षा मंत्रालय ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल ( SDR - Tac ) शिप बोर्न सिस्टम की खरीद के लिए किसके साथ अनुबंध किया है ?
उत्तर - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL )
Q12 . हाल ही में निम्न में से कहां पर एक " कोविड योद्धा स्मारक " स्थापित करने की घोषणा की गई है ?
उत्तर -भुवनेश्वर
Q13- विश्व का सबसे बड़ा टॉय म्यूजियम बनाया जाएगा
उत्तर - गुजरात में
Q14- 29 अगस्त , 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया । यह केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित है
उत्तर - झांसी ( उत्तर प्रदेश ) में
Q15- सितंबर , 2020 में पहली द्वितीय विश्वयुद्ध ( World War - II ) हेरिटेज सिटी घोषित किया है
उत्तर - विलभिंगटन ( कैरोलिना ) को
Q16- 25 अगस्त , 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्वारा पोलियो मुक्त देश घोषित नाइजीरिया
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( एचएएल ) द्वारा विकसित विश्व का सबसे हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है
उत्तर - एलसीएच
Q17- संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों ( SDGs ) के अनुरूप भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा
उत्तर - कोझिकोड ( केरल ) में
Q18- उत्तरी कर्नाटक में अपनी तरह का पहला और मैसूर के ऐतिहासिक मैसूर रेल संग्रहालय के बाद दक्षिण - पश्चिमी रेलवे में स्थापित किया गया दूसरा संग्रहालय है
उत्तर - हुबली रेलवे संग्रहालय
Q19- 8 अगस्त , 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया - गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में सेक्टर
उत्तर - 39 में
Q20- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने अब तक के सबसे विशाल प्राकृतिक गैस भंडार के खोजे जाने की घोषणा की
उत्तर - काला सागर क्षेत्र में
Q21- 5 अगस्त , 2020 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( आईसीएमआर ) द्वारा अनुमोदित भारत की पहली आरटी
उत्तर - पीसीआर ( Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction ) कोविड 19 मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया - बंगलुरू में
Q22- भारतीय रेलवे द्वारा विश्व के सबसे ऊंचे पायर ब्रिज ( Pier Bridge ) का निर्माण इजाई नदी पर कराया जा रहा है
उत्तर - नोनी ( नोने ) , मणिपुर में
Q23- अगस्त , 2020 में शहरी क्षेत्र के लोगों को वन भूमि अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान करने वाला भारत का पहला नगर निगम बन गया ?
उत्तर - जगदलपुर नगर निगम ( छत्तीसगढ़ )
Q24- उत्तराखंड में देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी
उत्तर - उत्तरकाशी वन प्रभाग के भैरोपाटी क्षेत्र में लंका नामक स्थान पर
Q25- 5 अगस्त , 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी
उत्तर - अयोध्या में
Q26- भूमि पूजन के पूर्व उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पौधा लगाया
उत्तर - पारिजात का
Q27- अगस्त , 2020 में उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज विधेयक , 2020 को मंजूरी प्रदान की गई । इस विधि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होंगे
उत्तर - उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Q28- 24 जुलाई , 2020 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया
उत्तर - आणंद , गुजरात में
Q29- 20 जुलाई , 2020 को केंद्रीय मंत्री आर . के . सिंह ने भारत के पहले सार्वजनिक ईवी ( इलेक्ट्रिक वाहन ) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया
उत्तर - नई दिल्ली में
Q30- उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा देश का पहला लाइकेन पार्क विकसित
उत्तर - कुमाऊों के मुनस्यारी क्षेत्र में
Q31- राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा 75000 दर्शकों की क्षमता वाले विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा ?
उत्तर - जयपुर के निकट प्रोन्य ( Chonp ) गांव में किया गया है
Q32- 23 जून , 2020 को विदेश राज्य मंत्री वी . मुरलीधरन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के बाहर स्थापित पहले योग विश्वविद्यालय ( स्वामी विवेकानंद योग विश्वविद्यालय ) का उद्घाटन किया
उत्तर - लॉस एंजेलिस , संयुक्त राज्य अमेरिका में
Q34- 15 जून , 2020 को भारतीय सेना और चीनी सेना के मध्य हिंसक झड़प हुई थी
उत्तर - पूर्वी लहाख में स्थित गलवान घाटी क्षेत्र में
Q35- 7 मई , 2020 को एलजी पॉलीमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव ( स्टाइरिन गैस ) की घटना हुई । यह कंपनी स्थित है
उत्तर - विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में
Q36- मई , 2020 में नेपाल सरकार ने देश का नया राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र जारी किया । इस मानचित्र में नेपाल के हिस्से के रूप में दिखाए गए भारतीय स्थल हैं
उत्तर - लिपुलेख , कालापानी और लिंपियाधुरा
Q37- मई , 2020 में बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में एनिमल अडॉप्शन स्कीम के तहत नागरिकों को 1 वर्ष के लिए उद्यान के वन्य जीवों को गोद लेने ( घर ले जाने की अनुमति प्रदान की गई । यह जैविक उद्यान स्थित है
उत्तर - बंगलुरू में
Q38- मई , 2020 में राज्य में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु खेलों को ' उद्योग का दर्जा प्रदान करने वाला राज्य है
उत्तर - मिजोरम
Q39- अप्रैल , 2020 में कोरोना वायरस ( कोविङ -19 ) के लक्षणों वाले जानवरों के लिए भारत का पहला संगरोध केंद्र बनाया गया
उत्तर - जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान , नैनीताल ( उत्तराखंड )
Q40- 25 मार्च , 2020 को महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम परिवर्तित किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की । इस हवाई अड्डे का नया नाम
उत्तर - छत्रपति शंभाजी महाराज हवाई अड्डा
Q41- 7 अगस्त , 2020 को जापानी जहाज एमवी वाकशियो में कोरल चट्टानों से घर्षण के कारण हुई तेज रिसाव की घटना के उपरांत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाला देश है
उत्तर - मॉरीशस
Q42- फरवरी , 2020 में राष्ट्रमंडल ( Commonwealth ) में आधिकारिक रूप से पुनः शामिल होने वाला देश है
उत्तर - मालदीव
Q43- 21 जनवरी , 2020 को उपराष्ट्रपति एम . वेंकैया नायडू ने शास्त्रीय तेलुगू केंद्र का उद्घाटन किया
उत्तर - नेल्लोर , आंध्र प्रदेश में
Q44- 7 अगस्त , 2020 को ओडिशा में यूनेस्को - आईओसी सुनामी तैयारी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है
उत्तर - जगतसिंहपुर जिले के नोलियाशाही और गंजम जिले के वेंकटरायपुर नामक दो गांचों को
Q45- हिंद महासागर क्षेत्र में सुनामी तैयारी लागू करने वाला पहला देश है
उत्तर - भारत
Q46- भारतीय नौसेना द्वारा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र ( 3 मेगावॉट ) स्थापित किया गया है
उत्तर - भारतीय नौसेना अकादमी , एझिमाला में
Q47- महिंद्रा समूह द्वारा महिंद्रा विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है
उत्तर - हैदराबाद में
Q48- 16 जुलाई , 2020 को भारतीय खादी ग्रामोद्योग आयोग ( केवीआईसी ) के अध्यक्ष वी.के. सक्सेना ने चमड़ा कारीगरों को प्रशिक्षित करने हेतु अपनी तरह के पहले फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया
उत्तर - गांधी दर्शन , राजघाट ( दिल्ली ) में
Q49- कौन सा ऐसा समंदर है जो बीच में है जिसका कोई भी भाग भूमि से टच नहीं होता है
उत्तर - सारगैसो सागर
Current Affaires and Quiz , February month current affairs quiz in hindi 2021 | |
---|---|
16 February One liners current affairs 2021 in hindi ? Current gk in hindi 2021? Current news in current affairs 2021? Latest current affairs 2021? Letest Current affairs Quiz in Hindi 16th February 2021 ? Gk current affairs 2021 in hindi. |
टिप्पणियाँ