What is the Flipkart Company and History of Flipkart Story in Hindi 2021

Flipkart ke CEO 2021, What is Networth of Flipkart .  

फ्लिपकार्ट कंपनी क्या है ( What is the Flipkart Company 2021 ) :-

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है हर व्यक्ति के पास कम समय है इसीलिए व्यक्ति कम समय में अलग-अलग प्रकार की काम करते हैं इसलिए घर पर रहकर ऑनलाइन सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) एक माध्यम है फ्लिपकार्ट भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जिसकी स्थापना सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा अक्टूबर सन 2007 में की गई जब इसकी स्थापना हुई तभी है किताबों को बेचने की शॉपिंग साइट थी आजकल शिल्पकार सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स और बहुत सारे प्रोडक्ट बेचती है तथा अन्य वस्तुएं खरीदने का विकल्प देती है फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , ई गिफ्ट वाउचर और नगद ( यानी कैश ऑन डिलीवरी ) के जरिए भुगतान कर सकते हैं फ्लिपकार्ट ने अपने उत्पादक Digi Flip नाम से बेचना शुरू किया है कैमरा पेनड्राइव कंप्यूटर एंड हेडफोन  समान आदि

फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण ( फ्लिपकार्ट को किस देश की कंपनी ने खरीदा - Which country company bought Flipkart )

4 मई सन 2018 का एक अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने लूटपाट की 77 %  फ़ीसदी हिस्सेदारी जिसकी कीमत 10.7 लाख करोड़ रुपए मैं खरीद कर उस का अधिग्रहण किया तथा साउथ अफ्रीका की इंटरनेट और एंटर नमेट कंपनी नैस्पर्स ने भी फ्लिपकार्ट मैं अपनी कुल 11.8% हिस्सेदारी को वॉलमार्ट (Walmart) को बेचा दिया इसमें उसको यह सौदा 14740 करोड रुपए में किया था इस तरह फ्लिपकार्ट मैं वॉलमार्ट का कंट्रोल है यहां अलग शब्दों में कहें तो मालिकाना हक है 

फ्लिपकार्ट के CEO कौन है?

जब फ्लिपकार्ट की शुरुआत हुई थी तब फ्लिपकार्ट के CEO सचिन बंसल थे और वे काफी लंबे समय तक फ्लिपकार्ट के CEO बने रहे उनके बाद उनके मित्र बिनी बंसल flipkart के दूसरे CEO बने साथ ही वे फ्लिपकार्ट के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन भी थे साल 2018 में Flipkart का CEO कल्याण कृष्णामूर्ति को बनाया गया जो कि अभी भी

2021 में फ्लिपकार्ट कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( Some important questions of Flipkart company in )

Q1. फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है सन 2021 में
उत्तर. फ्लिपकार्ट (Flipkart) भारत की कंपनी है


Q.2 फ्लिपकार्ट के वर्तमान में सीईओ(CEO) कौन है या फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन है 2021 ( Who is the CEO of Flipkart 2021)

उत्तर. कल्याण कृष्णमूर्ति 


Q3. फ्लिपकार्ट के मालिक कौन है और कहां की हैं या फ्लिपकार्ट के संस्थापक कौन है? ( Who is the owner of Flipkart and where is it )

उत्तर. फ्लिपकार्ट के मालिक विनय बंसल और सचिन बंसल हैं जो कि भारत के रहने वाले हैं

Q4. फ्लिपकार्ट का हेड क्वार्टर कहां पर है (Where is the head quarter of flipkart)
उत्तर. फ्लिपकार्ट का मुख्यालय (हेड क्वार्टर ) बेंगलुरु में स्थित है


Q5. फ्लिपकार्ट को किस कंपनी ने खरीदा है ( Which company has bought Flipkart )
उत्तर. अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने


Q6. फ्लिपकार्ट की 2021( Networth) नेटवर्थ क्या है (What is Flipkart's 2021 Networth)
उत्तर. लगभग 346 अरब भारतीय रुपये (Approximately 346 billion Indian rupees )

Q7. फ्लिपकार्ट की स्थापना कब हुई ( When was Flipkart founded )

उत्तरOctober 2007, Bengaluru 

Q8. वॉलमार्ट किस देश की कंपनी है (Walmart is a company of which country)

उत्तर. वॉलमार्ट स्टोर एक अमरीकी पब्लिक कोर्पोरेशन है




टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट